RR vs CSK Match Highlights, IPL 2020: Rajasthan beat Chennai in High scoring game | वनइंडिया हिंदी

2020-09-22 1

Rajasthan Royals on Tuesday stunned Chennai Super Kings by 16 runs to start their 2020 Indian Premier League campaign with a bang despite missing two of their key players in Jos Buttler and Ben Stokes for this match. Chasing a mammoth 217 for victory, Chennai were restricted to 200 for 6 in their allotted 20 overs. The match saw a total of 33 sixes hit at the Sharjah Cricket Stadium, equalling the most in an IPL match.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत के सबसे बड़े हीरो संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 74 रनों की शानदार पारी खेली. साथ ही कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतक जमाया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्धशतक के दम पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही. राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत स्टीव स्मिथ और यशस्वी जायससवाल ने की थी. यशस्वी 6 रन बनाकर आउट हुए.

#IPL2020 #SteveSmith #SanjuSamson